You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Moment with Mother

Start Date: 08-05-2019
End Date: 20-05-2019

Mother bears a lot of significance in everyone’s life. She attains a very high stature in Indian society among others. The International Mother’s Day is celebrated every year ...

See details Hide details
Closed

Mother bears a lot of significance in everyone’s life. She attains a very high stature in Indian society among others. The International Mother’s Day is celebrated every year on the second Sunday of May.

In the run-up to the celebrations on May 12, MyGov Assam invites you to share with us your best moment with your mother.

The ‘moment’ can be dedicating a song to her / singing a video song / writing a poem for her /sharing a candid moment with your mother in the house etc.

You can send your entries to assam.mygov.in and some of the best entries will be featured on MyGov Assam’s various social media platforms.

Last date of receipt of entries is May 20

Note: Plagiarised entries will be disqualified.

All Comments
Total Submissions ( 108) Approved Submissions (105) Submissions Under Review (3) Submission Closed.
Reset
105 Record(s) Found
67140

BHAVYA AMBIG 4 years 11 months ago

MOTHERS LOVE IS GREATER THAN ALL OTHERS LOVE IN THE WIDE UNIVERSE..........................I DONT KNOW HOW TO EXPLAIN HER KINDNESS,POLITNESS, HAPPINESS........ SHE IS THE BEST GIFT I HAD RECIEVED FROM THE GOD.....................IN MY NEXT BIRTH I WANT TO GIVE ALL HAPPINESS TO MY MOTHER AS SHE GIVEN TO ME ............LOVE U MAAA...............

300

Pradeep Devisharan Bhatt 4 years 11 months ago

--मेरी माँ -
मत पूछो वो कैसी है
बिलकुल सोने जैसी है
बाईस तेईस नही वो तो
चौबिस कैरट जैसी है

शिशु जीवन में रोल अजब है
माँ का प्यार दुलार गज़ब है
गिली चादर खुद ले लेती
नर्म बिछौना शिशु को देती है

सुबह सवेरे उठती है
झाडू पोंछा करती है
फिर करके स्नान ईश की
पूजा अर्चन करती है

इसकी उसकी सुनती है
फिर भी हंसती रहती है
जिसकी जैसी फरमाइश फिर
खवाब किचन मैं बुनती है
मत पूछो....
थकन ना चेहरे पर लाती है
सबका अपनापन पाती है
काम से जब फुर्सत मिलाती तो
मेघ मल्हार वो गाती है

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

Kaise mai kahun, mai kaise shabdon ko bayan karun
maa k naam apne saare lafzon ka jahaan karun

Tera pyara jag se nyara, teri aankho ka mai tara.
Sath mei khadi rahi tu jb bhi zindagi se hara..
Tune zindagi bhi di tune jeena bhi seekhaya,
Zindagi ke kche raasto pe chlke bhi dikhaya
Kitne taane, kitne tanz sehti rahi umr bhar
mera hath thaam fir bhi kha beta aage badh.

Maa tu nahi to kuch bhi nahi

I love you ❤

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

माँ एक शब्द नहीं सम्पूर्ण दुनिया समाया इसमें

क्या कहूँ सब कुछ हूँ मैं माँ के लिए, उनकी सब इच्छाएँ मुझ से है , मुझ से ही हर सपना जुड़ा है ! मै हंस दूँ तो हंस देती मै रो दू तो रो देती !

मेरी हर कामयाबी पर तालियां बजती है और हर हार पे भी मेरे साथ है
कहती "ये अंत नहीं शुरुआत है उजाले की ! गलतियां सिखाती है सबक जीने का , इन अंधेरों से मत घबराना,अंधेरों के पार उजाला है"

माँ एक शब्द नहीं सम्पूर्ण दुनिया समाया इसमें

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

ज़िंदगी मे ऊपरवाले से इतना ज़रूर माँग लेना कि "माँ के बिना कोई घर ना हो"
"और दुनियाँ की कोई माँ बेघर ना हो

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

मेर लाइफ क सबसे यादगार पल माँ के साथ
जब म अपने खेत म   ठक से काम नहं कर पाता था तो मेरे !पता जी मझे बह ु ु
त डांटते थे,
कहते थे घर से बाहर )नकल जाओ ’शायद मेरे अ-छे के /लए कहते हो, घर क आ2थ3क
ि5थ)त भी 7बगड़ रह थी। बात उस समय क है जब मेरे सबसे छोटे भाई का ज=म हु
आ ।
उस समय हम भोपाल म थे - भरत नगर म। म अपनी 10 वीं कBा क तैयार कर रहा था - 
Cाइवेट और एक चौक दार के Gप म भी काम कर रहा था। मेर चौक दार म Hदन क Iयट ू
चल रह थी, और उस रात म घर पर था। रात के समय तक़रबन 2 और 3 बजे के बीच

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

कुछ कुछ याद है मुझे,अपने बचपन के वो दिन
माँ तुमने संवार दिए, मेरे बचपन के वो दिन
स्वयं को तृण समान समझकर ,
मुझे स्वर्ण समान समझकर
तुम मुझमे जीवन भरती रही
मेरी और सिर्फ मेरी परवाह करती रही
मुझे अब भी याद है मेरे बचपन के वो दिन
नन्हे नन्हे पाँव मेरे
पर मंजिल काफी दूर थी
तब उनका सहारा
माँ तुम थी हाँ माँ तुम थी
नन्ही नन्ही उँगलियाँ मेरी
कुछ पाने को चिंतित थी
तब उनका सुकून
तुम थी हाँ मां तुम थी
माँ तुम मेरे साथ हो :
ईश्वर करे हमेशा रहो
आज भी मेरा सारा जीवन
तुम ही ,हो माँ तुम हो

59230

SANJEEV KUMAR 4 years 11 months ago

मेरी माँ का जो आँचल है,
मेरी आँखों का काजल है,
हर पल दिल में तेरा प्यार है,
हर तरफ तेरा ही दुलार है,
तेरी ख़ामोशी ही मेरी ताक़त है ,
तुझे खुश रखने की मुझे आदत है,
कभी मुझे अकेला होने नहीं देती,
माँ मुझे कभी रोने नहीं देती,
हमेसा गिरे मेरी पलकों से आंसू ,
जब भी मैं हुआ उदास ूँ ,
हमेसा मेरे साथ खड़ी हो जाती,
मेरे हर दर्द को झेल जाती,
देती है मुझे अपना हाथ,
सिखाती है मुझे चलना औरो के साथ ,
माँ को छोड़ के आगे चला जाता हूँ ,
पीछे मुड़ के देखो तो माँ को वही पता हूँ \

695430

Mamatha 4 years 11 months ago

I love my Mother.Sorry Amma I hurt you sometime.You are a great Indian Mother.God gift you Amma.I cant explain anything you are wordless . I love my country India so much and also love you My god gift Amma.you guide me how to lead life.Thank you Amma you are my life so I pray god your life always happy.