You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Self Dependence through Banana Cultivation | KAMS Beneficiary

Start Date: 04-01-2021
End Date: 31-01-2024
Several SHGs in Suliakata, Barpeta have gained self-dependence through the Kanaklata MahilaSabalikaran Yojana. Watch the story of one of the beneficiary SHGs involved in banana cultivation.
All Comments
Discussions on This Talk
Comments closed for this talk.
Reset
91 Record(s) Found

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

समूह खाता क्या होता है?
समूह पंजीकृत या अपंजीकृत हो सकता है. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य 20 से अधिक होने पर पंजीकरण आवश्यक है। समूह को सदस्यों के पालन करने के लिये नियम होने चाहिये। सदस्यों द्वारा आंतरिक बचत किया जाना समूह की आत्मा है समूह को बचत की मात्रा और सदस्यों को दिये जाने वाले ऋण के उद्देश्य व अवधि तय करने चाहिये।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

समूह के नियम क्या है?
ऋण तभी प्रदान किया जायेगा जबकि सदस्य ने पूर्व ऋण का ब्याज सहित भुगतान कर दिया हो । सदस्य ने नियमित रूप से कम से कम तीन माह तक अपनी बचत को समूह के पास जमा किया हो । प्रस्ताव द्वारा अनुमोदित / समर्थित होना होगा।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

महिलाओं को लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
1.पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करेंप्री-अप्रूव्ड ऑफर ओवरव्यू
2.बिज़नेस लोन ऑनलाइन अप्लाई करेंप्री-अप्रूव्ड ऑफर असुरक्षित
3.ओवरव्यू सावधि ऋण वर्किग कैपिटल प्रॉडक्ट
4.ऑनलाइन अप्लाई करेंप्री-अप्रूव्ड ऑफर ओवरव्यू
5.ऑनलाइन अप्लाई करें ओवरव्यू
6.सीए के लिए लोन ऑनलाइन अप्लाई करेंप्री-अप्रूव्ड ऑफर
7.गोल्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

स्वयं सहायता समूह कब तक चलेगा?
इस योजना की अवधि स्वयं सहायता समूह गठन की संभावना व फेंजिंग पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए समूह गठन की संभावना फेज 3 साल के लिए है तो प्रारंभिक 3 वर्षों में समूहों के ऋण लिंकेज तथा आजीविका संवर्धन के लिए उसके बाद के 2 साल और लगेंगे। इस तरह परियोजना स्वत: 5 साल तक चलेगी।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

समूह में कौन कौन से पद आते हैं?
समूह में अध्यक्ष समूह का मुख्य सदस्य होता है। स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष समूह की बैठक में होने वाले प्रस्ताव को समूह के सदस्यों के समक्ष रखता है। अध्यक्ष समूह के संचालन का कार्य करता है।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

महिला समूह से क्या फायदा है?
स्वयं सहायता समूह के फायदे:-
1.गरीबों के बीच बचत आदत विकास करने का माध्यम
2.वृहत पैमाने पर संसाधन की उपलब्धता|
3.एक स्थान से बेहतर तकनीकी एवं बौद्धिक ज्ञान वर्द्धन की सुविधा |
4.अपने क्षेत्र में ही आपातकालीन, उपयोग एवं उत्पादन कार्य हेतु कर्ज की उपलब्धता|
5.विभिन्न प्रकार का प्रोत्साहन सहायता का उपलब्ध होना|

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी है?
1.स्वास्थ्य सखी नौकरी इस नौकरी के अंतर्गत गर्भवती व शिशु के स्वास्य्थ की जानकारी ली जाती है।
2.बैंक सखी नौकरी इस नौकरी के अंतर्गत महिलाओं को बैंक ब्रांच के साथ समूह के खाता धारक की मदद करनी होती है।
3.मनरेगा मेट नौकरी ।
4.केयर टेकर की नौकरी।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

समूह में कितने पैसे मिलते हैं?
स्वयं सहायता समूह का गठन तीन महीना होने के बाद समूह को 1500 की धनराशि भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है। उसके बाद जब समूह को बने हुए 6 महीने होता है तो सरकार समूह को 15000 रूपये देती है। उसके बाद समूह की जो महिलायें रोजगार करना चाहती है उनको 50000 से 110000 तक का ऋण बैंक द्वारा देती है।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

महिलाओं को कितना लोन मिलता है?
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन स्कीम के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से मिलता है।

BrahmDevYadav 3 years 1 month ago

समूह से लोन कैसे ले?
लेकिन नाबार्ड के जरिए समूह को 10% ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। इस प्राप्त पैसे को समूह के सदस्य आपस में बांटते हैं और उन पैसों को वापस 15 से 20% ब्याज में समूह में जमा किया जाता है, इस तरीके से ब्याज में हुए अतिरिक्त मुनाफे को समूह अपने पास रखकर बैंक का जो पैसा देना है, वह खाते जमा करती है।